الرئيسية कटनी पंजाब सिंध बैंक और रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग, एटीएम समेत...

पंजाब सिंध बैंक और रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग, एटीएम समेत कई सामान जल गए

कटनी। कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित मुख्य मार्ग पर पंजाब सिंध बैंक और बगल में स्थित रेस्टोरेंट में देर रात अचानक आग लग गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड और पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से होने वाले नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन बिल्डिंग का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब सिंध बैंक और उसका एटीएम इसी मुख्य मार्ग पर स्थित है, और बगल में अलीबा रेस्टोरेंट भी एक ही भवन में संचालित हो रहा था।

रेस्टोरेंट के कर्मचारी रात 12 बजे अपना काम खत्म करके चले गए थे, जबकि कुछ लोग बगल के कमरे में आराम कर रहे थे। अचानक बिल्डिंग से धुंआ उठने लगा, जिसके बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारी बाहर निकले और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर आग नहीं पहुंची, लेकिन एटीएम जलकर पूरी तरह खाक हो गया। रेस्टोरेंट का एक हिस्सा भी आग में जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, भवन को खोलने के बाद ही अंदर के नुकसान का सही पता चल सकेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version