भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस में सोमवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगी है। हादसे में 7 बच्चों के झुलसने की खबर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू जारी है।
बताया जा रहा है कि जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है, उसे नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, उससे पहले हादसा हो गया। कई लोगों काे स्ट्रेचर से बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को ढूंढने के लिए अफरा-तफरी मच गई है। अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही है। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है, जबकि शॉर्ट सर्किट की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं।