24.2 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

इंदौर में तीन कोचिंग संस्थाओं में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Must read

इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शुक्रवार को बड़ी आगजनी की घटना हो गई। यहां एक कैफे से शुरू हुई आग ने किताब की दुकान और तीन कोचिंग क्लासेस को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फासर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। छुट्टियों के कारण कोचिंग सेंटर बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह करीब सात बजे के लगभग यहां आग की शुरूआत हुई थी। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर फाइटर्स को रवाना किया गया। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बताया जाता है कि जिस कैफे से आग की शुरूआत हुई थी। उसकी दीवार से सटी हुई वी थ्री नाम की किताबों की दुकान है। इसके कारण आग काफी बढ़ गई। यहां दो हिस्सों में लकड़ी की अलमारी में किताबें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक इसके बाद आग की लपटों ने विष्णु गुप्ता कोंचिग क्लासेस और आग्नेय इंस्टि्टयूट सहित अनय कोचिंग को भी चपेट में ले लिया। जिसमें आग से काफी नुकसान हो गया। यहां भी अंदर किताबें और फर्नीचर रखे होने से आग काफी अंदर तक फैल गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग बुझाने में करीब 12 टैंकर से अधिक पानी लगा। वहीं नगर निगम के कुछ टैंकर अलग से बुलाए गए। कोचिंग संचालकों ने बताया कि छुट्टियों के चलते अभी नई बैच प्रांरभ नही हुई। वही एक कोचिंग में बैच करीब सात बजे शुरू होना थी। लेकिन आग के चलते बच्चे अंदर नही पहुंचे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!