G-LDSFEPM48Y

विशाल मेगा मार्ट के बेसमेंट में शार्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला

ग्वालियर। शहर के फूल बाग के पास बने विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। जिसकी वजह से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग बेसमेंट में लगी थी और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। शहर के साईं बाबा मंदिर के पास बने इस मेगा मार्ट में लगी आग में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह एक बड़ा मेगा मार्ट है। जिसमें खाद्यान्न सामग्री के अलावा कपड़ों का भी शोरुम है। आग किस वजह से लगी इसका कारण साफ नहीं हो पाया है।

लेकिन यह बताया जा रहा है ,कि बेसमेंट में बने गोदाम में रखे कपड़ों से धुआं उठता देखा गया और तुरंत ही कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड को खबर कर दे दी। लेकिन बेसमेंट में इतना ज्यादा धुंआ था, कि फायर ब्रिगेड के अमले को घुसने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी। हालांकि शुरूआती दौर में आग का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!