ग्वालियर में टोल प्लाजा पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी आग

ग्वालियर। आगरा मुंबई हाईवे पर पनिहार टोल प्लाजा पर एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गईं। घटना दोपहर की है और आग को बुझाने लिए फायरब्रिगेड भी आई। लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक टैंकर जलकर राख हो चुका था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

घटनाक्रम के मुताबिक पनिहार टोल प्लाजा के पास एक टैंकर केमिकल लेकर जा रहा था। अचानक से टैंकर में शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से उठी चिंगारियों से टैंकर में भरे केमिकल में आग लग गई। जब तक टैंकर पर मौजूद स्टाफ कुछ समझ पाता तब तक आग बहुत तेज हो गई थी। इसलिए स्टाफ को उतरकर भागना पड़ा। हालांकि आग लगने की सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन फायरब्रिगेड के पानी का केमिकल पर कोई असर नहीं हाे रहा था। ट्रक में आग भड़कती ही जा रही थी। थोडी ही देर में टैंकर जलकर राख हो गया। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि टैंकर कहां जा रहा था और कितने का नुकसान हुआ है।

 

टैंकर में लगी आग की वजह से हाईवे की दोनों ही लेनों में ट्रेफिक को रोकना पड़ा। हालांकि जिस लेन में टैंकर था, उस लेन को तो बंद किया ही गया था। लेकिन दूसरी लेन को इसलिए बंद किया गया कि कहीं आग की वजह से टैैंकर में विस्फोट न हो जाए और दूसरी लेन में चल रहे वाहन भी इसकी चपेट में आ जाए। इसलिए दोनों लेनो का ट्रैफिक प्रभावित रहा। हालांकि आग बुझाने के बाद दोनों ही लेनो में ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!