Thursday, April 17, 2025

जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से AC में लगी आग

शहडोल। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन यदि समय पर कर्मचारी कंट्रोल नहीं कर पाते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जानकारी के अनुसार जिस कमरे में लोगों से रक्त लेने की प्रक्रिया की जाती है। उसी कमरे में आग भड़की है। वहां लगे एसी के पास से बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी और धुंआ निकलने लगा था। ब्लड बैंक आग बुझाने के उपकरण रखे थे, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जानकारी न होने के कारण आग बुझाने में देरी हुई और मशक्कत करनी पड़ी।

 

 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार ने बताया कि शनिवार की देर रात ब्लड बैंक के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगी थी और धुआं निकलने लगा था जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहां लगे एसी के कुछ तार जले हैं जिसे ठीक करा लिया जाएगा। आग बुझाने के उपकरण सिलेंडर ब्लड बैंक में रखे हुए हैं। हमने उसकी अभी ऑडिट भी कराई है और सिलेंडर रिफिल करके रखे हुए हैं। जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे,

 

उन्हें हो सकता जानकारी नहीं थी, इसलिए वे परेशान हो गए। हमने कर्मचारियों को हिदायत दी है कि जहां वह ड्यूटी करते हैं वहां के सुरक्षा उपकरणों सहित अन्य पूरी जानकारी रखें। सिविल सर्जन ने बताया कि वहां ड्यूटी पर तक निशान तैनात थे और उन्हें जैसे ही जानकारी लगी कि आग लग गई है तो तत्काल काबू पा लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!