الرئيسية प्रदेश ग्वालियर बुंदेलखंड के AC कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बुंदेलखंड के AC कोच में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ग्वालियर। डाउन बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच की बोगी में आग लगने से सनसनी फैल गई। घटना सिथौली रेलवे स्टेशन के नजदीक की बताई जाती है ।आनन-फानन में दमकल के दो वाहनों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आधे दमकल के पानी के क्षेत्रों में ही आग पर काबू पा लिया गया। खास बात यह है कि आग के कारण बोगी से सिर्फ धुआं उठा था यदि गाड़ी चल रही होती और आग फैल जाती तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था।फिलहाल के कारणों का पुख्ता रूप से पता नहीं चला है।

 

लेकिन इतना समझा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से एसी कोच में आग लगी थी। घटना उस समय की है जब गाड़ी झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही थी ग्वालियर से करीब 4 किलोमीटर दूर सिथौली रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी स्मोक डिटेक्शन के कारण रुकी थी। इसके बाद गाड़ी को डायरेक्ट कर दिया गया। गाड़ी के A1 कोच में स्मोक डिटेकटर ऑटोमेटिक हुआ था जिसके कारण गाड़ी अपने आप रुक गई थी। इसके बाद एसी बंद करके गाड़ी को ग्वालियर लाया गया। गाड़ी को सीधा ताज साइडिंग में खड़ा कर दिया गया। गाड़ी स्मोक डिटेक्शन के कारण रुकी थी जिसका निराकरण कर दिया गया है।आग के पीछे A1 एसी कोच के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version