G-LDSFEPM48Y

संगम वाटिका मैरिज गार्डन में लगी आग, रिमझिम बरसते पानी ने भीषण अग्निकांड होने से रोका

ग्वालियर। शहर में एक और आगजनी की घटना सामने आई है जहां पर एजी ऑफिस पुल के नीचे बने संगम वाटिका में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी थी उस समय आसमान से हल्की हल्की बारिश हो रही थी जिससे आज ज्यादा फैल नहीं पाई और बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।फिलहाल मैरिज गार्डन में लगी आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक एजी ऑफिस पुल के नीचे बने मैरिज गार्डन संगम वाटिका में बाहर लगे डेकोरेशन गेट पर अचानक आग लग गई है। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। और पानी की बौछार करके जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया खास बात यह रही कि जिस समय मैरिज गार्डन मैं आग लगी उस समय गर्मी नहीं पड़ रही थी। मौसम बदला हुआ था और हल्की हल्की बारिश हो रही थी जिस वजह से आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया और दो गाड़ी पानी से ही आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है फिलहाल आग में हुए नुकसान का हिसाब किया जा रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!