चलती ट्रेन में लगी आग,जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में लगी आग

नईदिल्ली। दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई, जिससे अफऱातफरी मच गई है, जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सी-5 कंपार्टमेंट में आग लग गई, घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में आग लग गई, घटना दिल्ली से देहरादून जाने के क्रम में कांसरो इलाके में घटी है। फिलहाल घटना में किसी के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर नहीं हैं।

रेलगाड़ी के रुकते ही डिब्बे में मौजूद यात्री बाहर निकल आए। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े इस (सी 5) कोच को काटकर शेष डिब्बों से अलग किया। गनीमत रही कि इस बीच किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की लपटों से घिर गई। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी मौजूद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!