الرئيسية भिंड भिंड में जमीनी विवाद के बाद गोलीबारी, युवक की मौत

भिंड में जमीनी विवाद के बाद गोलीबारी, युवक की मौत

भिंड। मालनपुर इलाके में जमीनी विवाद के चलते ग्रामीणों और कॉलोनाइजर्स के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पुलिस बल, जिसमें एसपी और कलेक्टर सहित करीब छह थाने की पुलिस तैनात की गई है।

पूरा मामला मालनपुर थाना क्षेत्र के लहचूरा गांव का है, जहां जाधव फार्म हाउस की 133 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार देर शाम विवाद हुआ। कॉलोनाइजर्स द्वारा फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप कॉलोनाइजर अमरीश तोमर की मौत हो गई और संतोष शर्मा घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया।

कॉलोनाइजर रामनरेश सिकरवार ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उनसे ‘टेरर टैक्स’ की मांग की थी, और न देने पर फायरिंग शुरू कर दी। मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1500 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के लोग लंबे समय से खेती कर रहे थे। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनाने का काम शुरू किया था, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया।

ग्रामीणों और कॉलोनाइजर्स के बीच शुरू हुई बहस हिंसक रूप ले गई। ग्रामीणों ने बाउंड्री तोड़ी और तीन कारों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। इससे अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई और संतोष शर्मा घायल हो गया।

यह जमीन कई सौ करोड़ रुपये की कीमत की बताई जा रही है, खासकर जब से मालनपुर नगर पालिका बना है और पास में सैनिक स्कूल भी बन रहा है। घटना के बाद से पुलिस कई थानों की मदद से आरोपी ग्रामीणों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version