ग्वालियर। भितरवार थानान्तर्गत बागबई इलाके में जमीन विवाद काे लेकर दाे पक्षाें में फायरिंग हाे गई। इस घटना में 50 वर्षीय अधेड़ गोली लगने से घायल हो गया। जिसे भितरवार सामुदायिक अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। भितरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नत्थाराम गुर्जर (50) पुत्र डब्बू राम गुर्जर निवासी ग्राम बागबई थाना क्षेत्र भितरवार का ग्वालियर निवासी इंद्रजीत शिंदे इत्यादि परिवार से गांव में रानी फार्म स्थित 28 बीघा कृषि भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर शनिवार की शाम लगभग 4 बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दाेनाें पक्षाें में हुई फायरिंग के दाैरान एक गोली से अधेड़ नत्थाराम गुर्जर घायल हो गया। घायल के पुत्र छोटू गुर्जर ने बताया कि मैं रानी फार्म के पास नरिया के यहां से मवेशी चरा कर लौट रहा था। पिता मुझे लेने के लिए गांव से नरिया की ओर जा रहे थे, तभी अचानक संजय नगर से सटे रानी फार्म के स्थित खेतों के समीप से गोली चलने की आवाज आई। भाग कर आया तो देखा कि इंद्रजीत शिंदे ने 12 बोर की बंदूक से फायर किया है। जिससे पिता घायल हो गए। आरोपित वहां से भाग खड़ा हुआ। उधर दूसरे पक्ष की ओर से इंद्रजीत शिंदे ने बताया कि नत्थाराम ने उसके घर के अंदर घुस कर मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
रानी फार्म के समीप गोली चलने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति के कुछ 12 बोर की बंदूक के छर्रे लगे हैं। उसका उपचार ग्वालियर में चल रहा है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।