ग्वालियर। चंबल अंचल में अवैध उत्खनन बड़ी परेशानी बना हुआ है। अवैध उत्खनन करने वालाें के हाैंसले इतने बुलंद हैं, कि वह पुलिस पर फायरिंग करने तक से गुरेज नहीं करते हैं। ऐसी ही घटना ग्वालियर के तिघरा इलाके में हुई है। जहां एसडीएम की शिकायत पर उनके साथ पुलिस अवैध उत्खनन करने वालाें काे घेरने के लिए पहुंची थी, लेकिन खनन माफिया ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी और मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए हालांकि पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। साथ ही उनकी धरपकड़ के लिए सर्चिंग की जा रही है
तहसीलदार की सूचना पर पहुंची थी अवैध उत्खनन रोकने पुलिस
दरअसल तहसीलदार ने अवैध उत्खनन की सूचना तिघरा थाने को दी थी ,कि खेरिया गांव में अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके चलते थाने पर मौजूद पुलिस टीम आराेपियो पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। पहले ताे पुलिस काे देख पत्थर माफिया भाग गए, लेकिन जब पुलिस ने ट्रैक्टर एवं जेसीबी काे जब्त करने की कार्रवाई शुरू की ताे खनन माफिया ने जवाबी हमला कर दिया। खनन माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ट्रैक्टर व जेसीबी काे छुड़ा ले गए। पुलिस ने हमलावर को चयनित कर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है
पहले भी लगातार होते रहे हैं इस तरह के हमले
ग्वालियर चंबल अंचल में पुलिस या वन विभाग पर हमले की घटना काेई नई बात नहीं है। इसके पहले ग्वालियर में ही जब पुलिस ने अवैध परिवहन काे राेकने का प्रयास किया था ताे बदमाशाें ने फायरिंग कर दी थी। वहीं मुरैना में कई बार अवैध उत्खननकर्ता पुलिस पर फायरिंग कर चुके हैं। वहीं दतिया में भी रेत परिवहन कर रही ट्र्रैक्टर ट्राली काे पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर माफिया ने हमला कर दिया था। अंचल में अवैध उत्खनन का मामला विधानसभा में भी गूंज चुका है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रहा है।