G-LDSFEPM48Y

फिल्मी स्टाइल में सड़क पर कट्‌टे से फायरिंग

भिंड। भिंड शहर एक बार कट्‌टे की दहशत से दहल उठा। कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ ही मीटर दूरी पर भिंड की सड़क पर युवाओं का दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। दोनों ग्रुप में जमकर गैंगवार की तर्ज पर कट्‌टे से फायर किए गए। ये घटना इटावा रोड पर काली माता मंदिर के पास की है। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

दरअसल मामला यह है कि भिंड हाउसिंग कॉलोनी में एक कोचिंग में पढ़ने वाले मनीष पुत्र लायकराम ओझा (19) निवासी वीरेंद्र नगर और आकाश बघेल पुत्र फौजदार सिंह बघेल(19) निवासी गांधी नगर में दोनों में रंगदारी के चलते बहस हो गई। दोनों ही युवकों ने अपने अपने ग्रुप के सदस्यों को पूरे मामले की बात बताई। इसके बाद ये दोनों ग्रुप में चैलेंज हो गया। एक बार फिर से ये दोनों ग्रुप के सदस्य काली माता मंदिर के पास इटावा रोड पर चाय की दुकान के पास आमने सामने हो गया। तभी एक पक्ष ने दूसरे पर पक्ष पर धमकाते हुए कट्‌टे से हवाई फायर किया। इसी का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष की ओर से फायर किया गया।

 

इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से आमने सामने सीधे जानलेवा गोली चलाई गई। इसी बीच एक युवक की स्कूटी की पेट्रोल खत्म हो गई। दूसरे पक्ष के युवक ने कट्‌टे से गोली चलाते हुए पीछा किया। इस घटना से इटावा रोड पर हाईवे पर आने जाने वालों में दहशत फैल गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों स्कूटी बरामद कर ली। इस घटना में पुलिस ने फरियादी मनीष ओझा की शिकायत पर आकाश बघेल, निखिल पुरोहित उर्फ पीलू निवासी रामकृष्ण नगर, गोलू लाेधी निवासी पुर, हर्ष राजावत निवासी बीटीआई रोड, सनकी व अन्य दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी तरह से आकाश बघेल की शिकायत पर मनीष ओझा, शंकर भदौरिया, सूरज ओझा व नंदू पंडित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!