नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ शुरू हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल देश में टीकाकरण (Vaccination) के बाद पहली मौत (death) की पुष्टि हुई है। ये खुलासा केंद्र सरकार की ओर से गठित AEFI पैनल की रिपोर्ट के जरिए हुए है।
सरकारी पैनल ने कोरोना रोधी टीकाकरण के बाद सामने आए 31 गंभीर मामलों की जांच की। इसमें से सिर्फ 1 मौत में टीकाकरण को वजह माना गया।
रिपोर्ट पर एक नजर
– 31 गंभीर मामलों का मूल्यांकन किया गया
– 28 लोगों की मौत हुई
– 18 मामले कोइंसिडेंटल थे, इनका वैक्सीन से कोई संबंध नहीं
– 07 मामले अनिश्चित ( टीके के तुरंत बाद लेकिन टीकाकरण ही वजह नहीं)
– 03 लोगों को एनाफिलेक्सिस (वैक्सीन प्रॉडक्ट रिलेटिड रिएक्शन) की शिकायत आई थी
– 02 लोग अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए
– 01 मृत्यु वैक्सीनेशन की वजह से हुई है
Recent Comments