G-LDSFEPM48Y

अलग-अलग खदानों से निकले पांच हीरे, पांच हीरो की ये है कीमत

पन्ना। पन्ना जिले की अलग-अलग हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के पांच हीरे निकले हैं। हीरों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है।

 

आपको बात दें मध्यप्रदेश का पन्ना जिला दुनियाभर में अपने बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। बुधवार को पन्ना जिले की अलग-अलग हीरा खदानों से जेम्स क्वालिटी के पांच हीरे निकले हैं। हीरों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इन हीरो का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है। सभी हीरों को अगले माह 18 तारीख से होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। फिलहाल ये हीरा कार्यालय में जमा कराए गए हैं।

 

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पहला हीरा कल्लू सोनकर 6.81 कैरेट पटी ,दूसरा हीरा राजाबाई रैकवार 1.77 कैरेट पटी, तीसरा हीरा राजेश जैन 2.28 कैरेट पटी, चौथा हीरा प्रकाश मजुमदार 3.64 कैरेट जरुआपुर और पांचवा हीरा राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट पटी खदान क्षेत्र से जमा किया गया। इस तरह 4 हीरे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी और एक हीरा जरुआपुर की निजी जमीन से प्राप्त हुआ है। यह सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं जिनकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!