28.3 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से पांच की मौत, 20 लोग गंभीर घायल

Must read

बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में केसिया और कान्हेगांव मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की गंभीर चोट आने से मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पहले चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया और उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है।

 

चिचोली से राजेन्द्र दुबे ने बताया कि बोन्दरी गांव की बेटी का विवाह इमली ढाना में हुआ है। विवाह के कुछ दिन बाद बेटी को वापस लाने की परंपरा है। इसलिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रिश्तेदार और ग्रामीण गए थे। रात में वापस आते समय कान्हेगांव और केसिया गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे बोदंरी गांव के सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 साल, ओझु पिता गरीबा अहाके 60 साल, शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 साल, मलिया पति मिजुं काकोडिया उम्र 50 साल और सुगंधी पति सूरज उम्र 55 साल की मौके पर ही मौत हो गई

 

 

चिचोली तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर केसिया कान्हेगांव मार्ग पर हादसा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण हुआ। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए, औऱ कुछ सडक़ पर इधर-उधर उछलकर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस वाहन एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। घायलों को हंड्रेड डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!