पांच महामंत्री के नामों का ऐलान, एक भी सिंधिया समर्थक नहीं

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रकिया शुरू कर दी है। मंगलवार को पांच महामंत्री के नामों का ऐलान किया गया लेकिन इसमें किसी सिंधिया समर्थक मंत्री का नाम ना आने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि सिंधिया खेमे से कोई नहीं लिया जाएगा, बस यह विधायक चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे फिर पूरा खेमा बीजेपी से बाहर हो जाएगा। वही पीसी शर्मा ने दावा किया कि जो भी लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनमें से एक भी नहीं जीतने वाला। पूरी 27 सीट कांग्रेस जीतेगी।

पीसी ने कहा कि कमलनाथ जी की जो सरकार चल रही थी, उसमें कमलनाथ जी 70 परसेंट उद्योग को बढ़ावा दे रहे थे। एससी एसटी ओबीसी सभी को कांग्रेस के जमाने में सहूलत मिली है। यह जो 16 सीटें हैं इन 16 सीटों पर जनता भाजपा के खिलाफ है और अब सिंधिया जी नागपुर के संघ कार्यालय भी हो आए है जिससे ओर भी विरोध हो रहा है। सांवेर में कांग्रेस नेताओं पर हुई एफआईआर को लेकर कहा की कानून का उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कर रहे हैं, उन पर कोई एफआईआर नहीं होती है। भाजपा गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं देती है तथा गणेश विसर्जन के लिए कचरे की गाड़ियां भेज देती है। आगे 2 महीनों में हम सबक सिखा देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!