बीना (सागर)। महाकुंभ स्नान के अंतिम पखवाड़े में भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालत खराब होती जा रही है। शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस से महाकुंभ जा रहे इंदौर के पांच लोगों की अत्यधिक भीड़ की वजह से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जैसे-तैसे बीना स्टेशन पर उतारा गया। इलाज के बाद पांचों यात्री प्रयागराज जाने के बजाय इंदौर लौट गए।
प्रयागराज एक्सप्रेस में इंदौर से कुछ परिवार प्रयागराज जाने के लिए निकले थे।
इनकी सीट एसी कोच बी-2 में थी। कोच में पहले से भीड़ अधिक थी।
इसके बाद भी प्रत्येक स्टेशन पर इसमें लोग चढ़ते गए।
हालात ऐसे हो गए कि कोच में मौजूद लोगों को घुटन होने लगी।
गंजबासौदा पहुंचते-पहुंचते इंदौर से प्रयागराज जाने वाले पांच यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें उल्टियां होने लगीं।
इन यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से संपर्क किया। रेल अधिकारियों ने बीना आरपीएफ को जानकारी दी।
ट्रेन बीना स्टेशन के प्लेटफार्म-चार पर पहुंची, तो आरपीएफ प्रभारी कमल सिंह के नेतृत्व में एक दस्ता वहां पहुंचा।
आरपीएफ कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से जगह बनाकर पांचों यात्रियों को कोच से बाहर निकाला।
एक यात्री तेजस ने बताया कि आरक्षण एसी कोच में कराया, फिर भी यात्रा नहीं कर सके। बेशुमार भीड़ से तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं,