इंदौर। इंदौर में दीपावली के एक दिन पूर्व रविवार को दो बड़े हादसे हो गए। इसमें पांच लोगों की मौत की सूचना है। पहला हादसा इंदौर के तेजाजी नगर बायपास पर हुआ। इसमें बाइक सवार तीन लोगों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों पीथमपुर की एक फैक्ट्री में काम करते थे।
वहीं दूसरा हादसा इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में हुआ। यहां काम कर रहे चार मजदूर ऊंचाई से नीचे आ गिरे। हादसे में दो मजदूर धीरज प्रजापत और अवधेश की मौत हो गई। वहीं शैलेंद्र और भगवानदास घायल हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
Recent Comments