11.2 C
Bhopal
Tuesday, January 7, 2025

कोहरा बना जानलेवा, ट्रक से टकराई कार, 4 मजदूरों की मौत

Must read

सागर। शाहगढ़ थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही एक कार करीब नौ बजे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चार मजदूरों की मौत, तीन गंभीर घायल
दुर्घटना में कार सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दीपेशिया कंपनी के एक ड्राइवर सुपरवाइजर और छह मजदूरों को लेकर निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे।

ट्रक से हुई आमने-सामने की टक्कर
चूनाभट्टी के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार के चालक आनंद पटेल (कर्रापुर, जिला सागर निवासी), और मजदूर सुखदीन यादव (28), हल्ले यादव (21), व परमानंद यादव (30) की मौत हो गई।

एक शव कार में फंसा, तीन घायल अस्पताल रेफर
टक्कर के बाद एक शव कार में फंस गया, जिसे बेकहो लोडर की मदद से निकाला गया। हादसे में घायल रामू यादव, जयराम यादव (दोनों अगरा निवासी), और राजेश चौहान (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश निवासी) को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया।

ट्रक चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह ट्रक प्रयागराज पंजीकरण नंबर का था और छतरपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम
दुर्घटना के बाद गुस्साए मृतकों के परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शाहगढ़ में चक्काजाम कर दिया। इसके कारण सागर-कानपुर राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में दीपेशिया कंपनी के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!