ग्वालियर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास बने होटल्स पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें कुछ होटल्स से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए हैं। अफसरों को होटलों में गंदगी मिली है। वही अपमिश्रण की शिकायत के चलते जांच के लिए नमूने भोपाल भेजे जा रहे हैं। अफसरों के मुताबिक उन्हें कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास के होटलों पर काफी भी ड़भाड़ रहती है। जहां कोरोना गाइडलाइन का मखौल उड़ाया जा रहा है। इसके अलावा खाद्य सामग्री में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस सूचना पर कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ के छापामार कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है ,कि स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्र में करीब 50 से ज्यादा खाद्य सामग्री की दुकानें हैं। जहां अक्सर बाहर से आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है और यह देर रात तक भी खुले रहते हैं