ग्वालियर। ग्वालियर के करहिया थाना क्षेत्र के रिछारी खुर्द में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक स्विग्गी में काम करता था। वह शुक्रवार को अपने गांव आया था, सुबह खेत पर उसका शव मिला है। उसके सिर में धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।
ग्राम रिछारी खुर्द निवासी धीरु उर्फ शिशुपाल पुत्र हरिज्ञान बघेल (23) ग्वालियर में रहकर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के लिए कार्य करता था। वह ग्वालियर में ही निवास करता था। शुक्रवार को वह ग्वालियर से गांव के लिए निकला पर घर नहीं पहुंचा। सुबह किसी ने सूचना दी कि गांव के ही पास बने उसके खुद के खेत में जहां पर कुआं भी है, उसके बगल में ही किसी का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी पहचान धीरू के रूप में हुई। तत्काल मामले की सूचना करहिया पुलिस को दी गई तो करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया देखा तो पाया युवक के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। तत्काल शव पंचनामा बना लिया गया, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का कहना है कि किस विवाद के चलते उसकी हत्या हुई है। किसने की है यह अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के बड़े भाई कमद बघेल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।