ग्वालियर। फूड सेफ्टी विभाग की टीम आज सुबह रेलवे स्टेशन के पार्सल रूम में पहुंची थी। यहां मावा बुक कराने आए व्यापारी की नजर जैसे ही टीम पर पड़ी ताे वह बिल एवं कागज फाड़कर तुरंत भाग निकला। फूड सेफ्टी आफिसराें ने भी उसे पकड़ने के लिए दाैड़ लगाई, लेकिन तब तक वह रफूचक्कर हाे चुका था। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने यहां पर रखा 665 किलाे मावा काे जब्ती में लेकर सैंपल ले लिया है।
दरअसल त्याेहारी सीजन में ग्वालियर चंबल अंचल में मिलावटी मावा की खपत काफी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं दूसरे जिलाें एवं प्रदेश में ट्रेनाें के जरिए मावा भी पहुंचाया जाता है। इन दिनाें फूड सेफ्टी विभाग ने मिलावटखाेराें के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके चलते मावा काराेबारियाें के यहां छापामार कार्रवाई कर मावा के सैंपल लेकर जांच काे भेजे जा रहे हैं। इससे व्यापारियाें में खलबली मची हुई है।
शनिवार की सुबह फूड सेफ्टी विभाग काे सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर बने पार्सल रूम में भारी मात्रा में मावा पहुंचा है। इसे ट्रेन के जरिए दूसरे जिले या प्रदेश में भेजने की तैयारी है। यहां पर बुकिंग कराने के लिए व्यापारी भी पहुंच गया है। सूचना मिलने के बाद फूड सेफ्टी टीम तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंच गई, लेकिन तब तक व्यापारी की नजर भी अधिकारियाें पर पड़ चुकी थी। इसलिए उसने तुरंत बिल एवं कागजाें काे फाड़ा और पार्सल रूप से भाग निकला।