भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्थिति बिगड़ती जा रही है। सरकारी और निजी अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। वहीं दूसरी ओर श्मशानों में शवदाह के लिए जगह नहीं बची है। भोपाल, जबलपुर समेत कई बड़े शहरों के श्मशान घाटों में शवदाह के लिए लकड़ी का भी टोटा पड़ रहा है।
भोपाल में भदभदा विश्राम घाट में लकड़ी कम पड़ने पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ट्रक लकड़ी लेकर श्मशान पहुंच गए। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों में लकड़ियों की कमी हो रही थी।
बता दें जिन श्मशान घाटों में सामान्य दिनों में एक महीने में एक हजार क्विंटल लकड़ी लगती थी, वहां अब ढाई से तीन हजार क्विंटल की जरूरत पड़ रही है।