20.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

BJP की पूर्व मंत्री बोलीं- घर आकर जूते मारूंगी

Must read

इंदौर। मप्र में विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर के डॉ. आनंद राय की एक पोस्ट से बुधवार को बवाल हो गया। आनंद ने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज हो गई। पहले उन्होंने गुस्से में वीडियो जारी कर कहा कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी और इसके बाद रात में ही वो आनंद राय के इंदौर स्थित घर पर पहुंच गईं। रंजना के आते ही आनंद वहां से भाग गए। रंजना ने घर पर मौजूद आनंद राय की पत्नी से कहा कि आप गेट खोलिए मुझे बात करनी है। मैंने अभी आपके पति आनंद राय को पीछे की ओर से भागते हुए देखा है। उनसे कहिए फर्जी खबरें न चलाएं। आप उन्हें अच्छे से यह बात समझा दें। रंजना ने कहा कि यह वीडियो दो साल पुराना है। इस मामले में अमर उजाला ने आनंद राय से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

 

 

आनंद ने लिखा इस बार जयस का साथ देंगी रंजना बघेल

वीडियो में रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी हैं। आनंद ने वीडियो के साथ लिखा कि अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे। सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे हैं। इन्हें पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट मिला था। वे भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे।

 

 

रंजना बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले आनंद गलत और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज की संस्कृति को तोडऩे का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं। मुझे झूठ बोलना व भ्रामक प्रचार करना नहीं आता है। 2013 से 15 तक आपने आदिवासी युवाओं में भ्रामक प्रचार करके उनकी लाइफ खराब की है। आपने रंजना बघेल ने कहा आप इस भ्रामक प्रचार को रोकिए मैं एक आदिवासी महिला नेता हूं, आपने अपने फेसबुक अकाउंट से जो टिप्पणी की है उसे डिलीट करें।

 

रंजना के गुस्से के बाद आनंद ने वीडियो को हटा दिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखकर रंजना बघेल से माफी भी मांगी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!