मंदसौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंदसौर जिले के सुवासरा से पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार का निधन हो गया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर नानालाल पाटीदार के निधन पर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने लिखा जनसंघ से लेकर भाजपा तक जनसेवा के लिए सतत समर्पित हमारे वरिष्ठ नेता सुवासरा सीतामऊ मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
पाटीदार जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। पाटीदार जी का जीवन गरीब कल्याण, कमजोर वर्ग के उत्थान का अभूतपूर्व अध्याय है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1450683586261123075?s=20