BJP के पूर्व सांसद बैंक अधिकारियों पर करोड़ों रुपयों का गबन के आरोप, जालसाजी- धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुणे। महाराष्ट्र के अहमदनगर शहर में तीन करोड़ रु के कोष के गबन के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप गांधी और बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 2017 में अहमदनगर में नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में कोष का कथित तौर पर गबन हुआ, उस समय दिलीप गांधी बैंक के अध्यक्ष थे।

 

एक अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (जालसाजी), 465 (धोखाधड़ी) और संबंधित प्रावधानों के तहत गांधी, बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक घनश्याम बल्लाल, आशुतोष लंदागे और बैंक के पूर्व निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों ने एक दूसरे से साठगांठ कर कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अक्टूबर और नवंबर 2017 के बीच तीन करोड़ रुपये का गबन किया।

 

उन्होंने बताया, ‘‘बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक बल्लाल, गांधी और अन्य ने जाली दस्तावेजों के आधार पर एक कर्जदार को तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज आवंटन कर दिया जबकि उसने पहले की कर्जराशि का भी भुगतान नहीं किया था।’’

कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच की जा रही है ।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!