पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने कहा- और कितना झूठ बोलेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने 36 में से एक भी वादा पूरा नहीं किया

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। रमन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कांग्रेस ने 36 में से 1 भी वादा पूरा नहीं किया है। राहुल गांधी झूठे विज्ञापनों से बाहर आकर सत्य का ज्ञान करें।

रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी और कितना झूठ बोलेंगे। आप छत्तीसगढ़ आईए और “विज्ञापनों के झूठ” से बाहर आकर “सत्य का ज्ञान” कीजिए। यहां शराबबंदी, एक लाख रोजगार, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 2500 रु धान का MSP, वृद्धा पेंशन समेत अन्य वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। रमन सिंह ने दावा किया छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 में से 1 वादा भी पूरा नहीं किया है।

रमन सिंह के इस बयान पर प्रदेश में फिर से राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं ने रमन ​के इन आरोपों को खारिज किया है। IBC24 खास से बातचीत में कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र में बैठ बीजेपी सरकार हर तरह से प्रदेश के विकास में गतिरोध उत्पन्न कर रही है। बावजूद सीएम भूपेश बघेल ने सभी वादों को पूरा करने में सार्थक कदम बढ़ाया है।

कुछ वायदे पूरे नहीं हुए ये शक की बात नहीं है। कुछ महत्वपूर्ण वादे हैं उन्हें अभी पूरा करना बाकी है।

-शराबबंदी
-एक लाख रोजगार
-2500 रु बेरोजगारी भत्ता
-2500 रु धान का MSP
-वृद्धा पेंशन समेत अन्य वादे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!