पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समाज को लेकर कहीं ये बड़ी बात

भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती समाज के लोगों को वीडियो में संबोधित करते हुए कह रही हैं कि मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी। मैं लोगों से वोट मांगूंगी। मैं कभी नहीं कहूंगी कि तुम लोधी हो भाजपा को वोट करो। मैं सब से कहती हूं कि भाजपा को वोट करों। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आते ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। उमा भारती ने लोधी समाज को बड़ा सियासी मैसेज दिया है। उमा दीदी ने कहा कि आप प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन में आप पूरी तरह से आजाद हैंं।

 

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन का बताया जा रहा है। उमा भारती लोधी समाज की सबसे बड़ी नेता मानी जाती हैं। यह वीडियो 25 दिसंबर का भोपाल के मानस भवन का बताया जा रहा है। इसमें पूर्व सीएम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि मैं अपनी पार्टी के मंच पर आऊंगी। मैं लोगों से वोट मांगूंगी। मैं कभी नहीं कहूंगी कि तुम लोधी हो भाजपा को वोट करो। मैं सब से कहती हूं कि भाजपा को वोट करो।

 

 

उमा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं, लेकिन मैं आपसे थोड़े ही अपेक्षा करूंगी कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही होंगे। नहीं आपको अपने आसपास के हित देखना है, क्योंकि आप पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं। यदि आप पार्टी के वोटर नहीं हैं तो आपको सारी चीजों को देखकर ही अपने बारे में फैसला करना हैं। इसलिए आप मान कर चलिए कि प्यार के बंधन में हम बंधे हुए हैं, लेकिन राजनीति के बंधन में आप पूरी तरह से आजाद हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!