الرئيسية प्रदेश पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ: 14 अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अखिलेश ने खुद ट्वीट कर बुधवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा ‘अभी-अभी मेरी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।’उन्होंने इसी ट्वीट में कहा ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जाँच करा लें।

गौरतलब है कि अखिलेश ने हाल में हरिद्वार का दौरा किया था जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि समेत अनेक धार्मिक नेताओं से मुलाकात की थी। गिरि भी कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। हरिद्वार से लौटने के बाद अखिलेश ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version