भोपाल। पूर्व सीएम ने अपने बयान का फेक और रियल वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- भाजपा हमारे बयानों को एडिट कर बदनाम करती है। क्या यह जुर्म नहीं है? कानूनी सलाह लेकर मैं जिन भाजपा नेताओं ने इसे प्रचारित किया है, उनके खिलाफ FIR भी करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंग।दिग्विजय के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कि वो एफआईआर कराएंगे, यह बात अलग है। लेकिन, यह बात सही है कि जहां भी हिंदू को अपमानित करने की बात होगी, उसे वो जरूर कहेंगे। उसको जरूर हिट करेंगे। मैं आज तक नहीं समझ पाया कि यह जयचंदों जैसी मानसिकता उनमें आई कहां से। खरगोन की घटना को लेकर ट्वीट करने में उन्हें समय नहीं लगा। कोई अफसोस नहीं है। नई-नई बातें सामने ले आए, ताकि उनकी पहली बात छिपी रहे। इस पर एफआईआर करोगे क्या?
कांग्रेस के दिग्गज नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने जहांगीरपुरी (दिल्ली) में बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा। इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले में मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गुरुवार को बयान सामने आया है।
मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम ने कहा कि यह कांग्रेस की बी-टीम है। मैं रोज कहता हूं कि यह तुकड़े-तुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है। यह कभी कश्मीर के लिए खड़े होते हैं? पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई, हिंदुओं को काट डाला लेकिन इनमें से कोई खड़ा नहीं हुआ। लेकिन सुबह से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। इन्होंने रात में कोर्ट खुलवाईं है। यह वही स्लीपर सेल है और जाकर स्टे ले आए। हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन बाकी की चीज भी देखना चाहिए।