G-LDSFEPM48Y

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिंधिया को दिया आशीर्वाद , PM मोदी की दाढ़ी पर कही ये बड़ी बात

भोपाल :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुश रहने का आशीर्वाद दिया. सिंधिया को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर कमलनाथ ने कहा कि यह बीजेपी और सिंधिया के बीच का मामला है. वे हमेशा मिलें, खुश रहें. सिंधिया को बीजेपी में सम्मान मिला. अब ये गाड़ी आगे कैसे चलती है देखा जाएगा. कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोदी ने अब दाढ़ी बढ़ा ली है तो अच्छे लग रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को नए राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की. कमलनाथ ने राज्यपाल से सरकार की शिकायत भी की. उन्होंने कांग्रेस के नजरिए से प्रदेश की स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान SC-ST वर्ग के साथ हो रही घटनाओं का मुद्दा कमलनाथ ने प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि SC-ST वर्ग के लोग मध्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. इतनी घटनाएं हुई हैं, जितनी देश के इतिहास में नहीं हुईं.

ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसी आरक्षण को लेकर हमने कदम उठाया था. हमने जो नीति बनाई थी उसे सरकार लागू करे. इस मुद्दे पर बातें किसी से छुपी नहीं हैं. पूरे मध्य प्रदेश का दौरा करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं 11 दिन अस्पताल में था. मुझे निमोनिया हो गया था. अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. अब मैं पूरे स्टेट का दौरा करूंगा. हम चर्चा कर रहे हैं. मैं रोज बैठके कर ले रहा हूं.

2023 में सरकार बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है. मध्य प्रदेश की जनता सबसे पहले सच्चाई का साथ देगी. महंगाई की कोई सीमा नहीं है. मोदी जी लंबे-लंबे भाषण देते थे. 2013-2014 के भाषण घोषणाएं, स्लोगन दिए थे स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया यह कहां है, किधर है. कमलनाथ ने मोदी पर तंज भी कसा कि अब दाढ़ी बढ़ा ली है तो अच्छे लग रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!