पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- निकाय चुनाव में मेरी दिलचस्पी नहीं

जबलपुर। पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को जबलपुर पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। विधायकों के चुनावों में रहती है। उनसे छिंदवाड़ा में 18 साल से भाजपा का महापौर होने से जुड़ा सवाल पूछा गया था।

 

मध्य प्रदेश में नगरीय चुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक इसमें रुचि ले रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि उनकी नगरीय निकाय चुनावों में कोई दिलचस्पी नहीं है। विधायकों के चुनावों में जरूर रहती है। उनसे उनके गढ़ छिंदवाड़ा में 18 साल से भाजपा का महापौर होने से जुड़ा सवाल पूछा गया था।

 

दरअसल, कमलनाथ ने गुरुवार को जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार किया। उन्होंने मां नर्मदा के ग्वारीघाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद चुनाव प्रचार शुरू किया। कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेता। उनसे पूछा गया था कि छिंदवाड़ा आपका रोल मॉडल है, वहां पर बीते 18 साल से भाजपा का महापौर क्यों है? इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा एक जिला है। एक लोकसभा है। रही बात महापौर की तो मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं। यह चुनाव स्थानीय स्तर के होते हैं। वर्तमान में छिंदवाड़ा के भीतर सभी विधायक कांग्रेस के हैं। इसी से जुड़े सवाल पर उन्होंने झल्लाकर कहा कि ‘होगा महापौर भाजपा का पर कांग्रेस के वहां सभी विधायक है। मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं।’

 

कमलनाथ ने जबलपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के लिए रोड़ शो किया। उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, तरुण भनोट सहित कांग्रेस के विधायक भी मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!