पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात 

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोयले का भंडार खत्म होने की कगार पर है। इससे राज्य गहरे बिजली संकट की ओर बढ़ रहा है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज हर वर्ग परेशान है और सरकार चुनाव में लगी है। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने किया है।

 

उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में कोयले का भारी संकट बना हुआ है, जिससे बिजली का उत्पादन लगातार घट रहा है। बिजली संयंत्रों की कई इकाइयां बंद हो चुकी हैं। प्रदेश गहरे बिजली संकट की और बढ़ रहा है। किसान खाद को लेकर परेशान हो रहे है। व्यापारी खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता व राहत में अभी तक वृद्धि नहीं की गई है।

 

उन्‍होंने कहा कि इसकी मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं के हाल बेहाल हैं। डेूंग और अन्य बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं और सारे अस्पताल भरे हुए हैं पर सरकार का ध्यान सिर्फ चुनाव में लगा हुआ है। उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि परेशान जनता को राहत देने के लिए कदम उठाए जाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!