الرئيسية प्रदेश पूर्व CM कमलनाथ ने शहडोल की घटना को बताया दुखद ,ये कही...

पूर्व CM कमलनाथ ने शहडोल की घटना को बताया दुखद ,ये कही बड़ी बात 

CM Kamal Nath tweeted
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कमलनाथ छः दिवसीय प्रवास पर आज दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे। उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरा। शहडोल जिला अस्पताल में एक के बाद एक हुए 18 बच्चों की मौत को कमलनाथ ने बेहद दुखद बताया। कहा कि प्रदेश में व्यवस्था पर बेहाल हो गई है। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने सरकार से सवाल किया है।
भितरघात के आरोपी और परिवार को भाजपा में रखने वालों काे कांग्रेस नहीं देगी टिकट

 

शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चैपट कर रख दिया है। किसान के मुद्दों पर कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का बर्बादी की कगार पर है। इस दौरान कमलनाथ ने जिलों के नाम बदलने की राजनीति को कलाकार की राजनीति बताया। 12 से 17 दिसंबर तक करेंगे दौरा कमलनाथ और
नकुलाथ 12 से 17 दिसंबर तक जिले की सातों विधानसभाओ में आयोजित 8 संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित होंगे ।
गृह मंत्री ने ट्वीट कर पुलिस की पूरी टीम को दी बधाई , ये कही बात
इसके अलावा नकुल कमलनाथ जी नाथ परिवार द्वारा छिंदवाडा मेडिकल कालेज को प्रदत्त एम आर आई मशीन का भी लोकार्पण करेंगे। आज कमलनाथ एवं नकुलनाथ छिंदवाडा जिला चिकित्सालय परिसर मे स्थापित एम आर आई मशीन का लोकार्पण करेंगे। 13 तारीख को को नकुल.कमलनाथ प्रातः 10: 30 बजे हेलीकाप्टर से पांढुर्णा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां लक्ष्मी होटल तीगांव मार्ग पर आयोजित बैठक के उपरांत वे दोपहर 12:30 बजे शगुनलाॅन मोहगांव रोड सौसर मे आयोजित बैठक मे उपस्थित होंगे।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  
error: Content is protected !!
Exit mobile version