الرئيسية एमपी समाचार पूर्व CM कमलनाथ का आज दमोह दौरा, पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा-...

पूर्व CM कमलनाथ का आज दमोह दौरा, पूर्व मंत्री सज्जन ने कहा- जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर पड़ेगी भारी

Former

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज से दमोह में प्रचार का शंखनाद कर दिया है। आज दमोह में कमलनाथ सभा करेंगे। साथ ही उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

इस बैठक में कमलनाथ कार्यककर्ताओं में प्रचार-प्रसार करने के लिए जोश भरेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने अशोक टंडन को उम्मीदवार बनाया है। अजय टंडन जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभार रहे थे। कमलनाथ आज दमोह में सभा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व CM कमलनाथ के दमोह दौरे से पहले कहा कि जयंत मलैया की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ेगी। आगे कहा कि जयंत मलैया के कोप का भाजन बनना BJP को भारी पड़ेगा। वर्मा ने बीजपी पर टिकट वितरण में दोहरे मापदंड करने का आरोप लगाया है। कहा कि BJP छल कपट से चुनाव जीतने की कोशिश करती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version