MP के इस जिले में चुनावी शंखनाद करेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ

उज्जैन। महिदपुर विधानसभा में चुनावी शंखनाद करने मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करने आज महिदपुर आएंगे। जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

 

सोमवार सुबह जनसभा स्थल का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची जिले की प्रभारी शोभा ओझा एवं विधायक महेश परमार ने कहा कि अब वक्त बदलाव का है और इस बार कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी। जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में आगाज हो गया है, जिस पर 2018 में हारी हुई सीट पर विशेष तैयारी कांग्रेस द्वारा की जा रही है।

 

सुबह 11 बजे कमलनाथ महिदपुर पहुचेंगे। यहां सबसे पहले आंजना समाज की धर्मशाला में मंडलम, सेक्टर ओर बूथ अध्यक्ष की बैठक लेकर आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में निर्देशित करेंगे। बैठक के बाद वहीं, प्रेस से चर्चा करेंगे फिर आमसभा में पहुंचेंगे जहां वे आमजन को संबोधित करेंगे ।

 

आमसभा को लेकर कांग्रेस में भारी उत्साह बना हुआ है। सभा में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण व जिले के सभी विधायक, वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रत्येक कांग्रेसज़न ने विशेष तैयारियां की है । महिदपुर नगर को होर्डिंग बैनर ओर तिरंगे झंडों से पाट दिया है। जिला कांग्रेस ने भी खूब तैयारी की है। आज हजारों की संख्या में किसान, माता बहनें सभा में कमलनाथ को सुनने आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!