शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से लगातार 30 साल विधायक रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री केपी सिंह ने शिवपुरी विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अपनी आभार सभा में कहा कि जितना सोचा था, उससे भी ज्यादा बुरी हार हुई है। उन्होंने सक्रिय राजनीति से सेवानिवृति की इच्छा भी जाहिर की।
केपी सिंह ने इस चुनाव में पिछोर सीट को छोड़ने की अपनी पीड़ा भी जाहिर की और स्वीकार किया कि उनके निर्णय के कारण पिछोर सीट भी चली गई और शिवपुरी सीट भी। उन्होंने कहा कि अब वह सिर्फ मार्गदर्शक की भूमिका में रहना चाहते हैं।
कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह कहना था कि अब 50 साल के लोगों को व युवा पीढ़ी को सामने आना चाहिए। उन्होंने इतने साल की सक्रिय राजनीति से जो अनुभव हासिल किया है वह उसे आगे की पीढ़ी को देना चाहते हैं, इसलिए जिस किसी को कभी सलाह की आवश्यकता हो तो वह उनसे सलाह ले सकते हैं, हालांकि उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कह दिया कि वैसे आज कल किसी को सलाह की कोई जरूरत होती नहीं है