G-LDSFEPM48Y

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा हुए नाराज, तो बीजेपी की महापौर प्रत्याशी रोते हुए अनूप मिश्रा को मनाने पहुंची

ग्वालियर। ग्वालियर में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भाजपा की बैठक छोड़कर बाहर चले गए। इससे पार्टी में खलबली मच गई। भाजपा की मेयर कैंडिडेट सुमन शर्मा उनको मनाने पहुंचीं। सुमन शर्मा उनको मनाते हुए करीब 20 मिनट तक रोती रहीं। घटना शनिवार को नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की है। यहां मंच पर अनूप मिश्रा को जगह नहीं दी गई तो वे नाराज हो गए।

 

बता दें, अनूप मिश्रा पूर्व मंत्री होने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे भी हैं। जब भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया शहर में रहते हैं, अनूप मिश्रा उनके सबसे करीब होते हैं। दैनिक भास्कर ने अनूप मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा, वह किसी से नाराज नहीं हैं। पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जो था वह सुलझ गया है, जबकि सुमन शर्मा का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

 

 

कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा, सांसद विवेक शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। अनूप मिश्रा मंच से नीचे कुर्सी पर बैठे हुए थे। मंच संचालन करने वाले ने उनको जगह नहीं दी।

 

घोषणा पत्र जारी होने तक अनूप मिश्रा बैठक में मौजूद रहे, लेकिन जैसे ही घोषणा पत्र जारी हुआ वे नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए। यह देखकर वहां हंगामा खड़ा हो गया। महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा बैठक छोड़कर मिश्रा के घर पहुंच गईं। यहां उनको मनाया है। यहां सुमन शर्मा ने करीब 20 मिनट तक अनूप मिश्रा के सामने आंसू बहाए। इसके बाद अनूप मिश्रा ने कहा, मान-अपमान से परे होकर वह उनके लिए प्रचार कर रहे हैं और करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!