ग्वालियर। ग्वालियर में हमेशा से अपने तीखे तेवर के लिए चर्चित पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका स्पष्ट रूप से कहना है कि मैं, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट मांग रहा हूं और दक्षिण विधानसभा सीट से ही चुनाव लडूंगा यह तय है। पार्टी मुझे टिकट दे रही है। उनका कहना है कि वह पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि यदि ऐसा हुआ कि उनको टिकट नहीं मिला तो क्या तब भी वह चुनाव लड़ने के बयान पर अटल रहेंगे। इस पर अनूप मिश्रा का कहना है कि मैं यह मायने को तैयार नहीं हूं कि यह हो सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो वह अपने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट मिलने से लेकर चुनाव लड़ने तक काफी मजबूत नजर आ रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के अनूप मिश्रा को कांग्रेस में आने का न्यौता देने के बयान पर पूर्व मंत्री व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भानजे अनूप मिश्रा का कहना है कि मेरे और डॉ. गोविंद सिंह के पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन हम दोनों में राजनीतिक मतभेद हैं। राजनीतिक मतभेद के चलते मैं वहां जा नहीं सकता और वह मेरे साथ आ नहीं सकते। उन्होंने जो भावनाओं में बहकर जो बयान दिया है मैं उस बयान को सह्रदयता मानता हूं और उनके इस परिवारिक संबंध को जिसे वह और मजबूत करना चाहते हैं उसके लिए धन्यवाद देता हूं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से राजनीतिक मतभेद होने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि मैं जिस परिवार से हूं, उस परिवार में पार्टी छोड़कर जाना सोचा भी नहीं जा सकता। मैं, उनके यहां जा नहीं सकता और वह मेरे साथ आ नहीं सकते। पर उन्हाेंने पारिवारिक संबंध निभाने के लिए जो कह उसके लिए धन्यवाद कहता हूं।
पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से पूछा गया कि ग्वालियर-चंबल अंचल में आगामी विधानसभा चुनाव में क्या स्थिति रहने वाली है। इस पर उनका कहना है कि अभी परिस्थितियां अलग हैं। टिकट वितरण होगा और कैंडिडेट में बदलाव होगा तो हम (BJP) 34 विधानसभा सीट में से 28 से 29 सीट जीतने की स्थिति में आएंगे।