भोपाल | मध्यप्रदेश कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में आज से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस चरण के तहत 18-44 आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। हालांकि, कई राज्यों ने 1 मई से वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
आज से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होने का कांग्रेस ने विरोध जताया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरना में बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी अपने घर पर ही बैठकर धरना देंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, संतोष कंसाना ने घर पर ही धरना देने की बात कही है।
मध्यप्रदेश में आज से 18+ का वैक्सीनेशन नहीं होने का पूर्व मंत्री PC शर्मा करेंगे विरोध