भोपाल: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध के बीच, मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जैसे श्रीलंका और बांग्लादेश की जनता ने अपने नेताओं के खिलाफ विरोध किया, वैसे ही भारत में भी ऐसी स्थिति आ सकती है। यह बयान एक वीडियो में सामने आया है, जो इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान का है।
वर्मा ने कहा, ” दो दिन से टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई। राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत के पड़ोसी देशों में लोकतंत्र की कमजोर स्थिति के लिए वहां के समाज में राष्ट्रवादी दलों की कमी जिम्मेदार है।
भाजपा ने वर्मा के बयान की कड़ी आलोचना की। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया कि वर्मा का बयान नफरत फैलाने वाला और राष्ट्रविरोधी है। उन्होंने मांग की कि वर्मा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
इस बीच, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बांग्लादेश के हिंदुओं की स्थिति पर बयान देते हुए भारत सरकार से उनके लिए विशेष व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार से उनका मन पीड़ित है और उन्होंने सरकार से हिंदुओं के लिए अपने दरवाजे खोलने की बात कही है।