Home प्रदेश ग्वालियर भगवन सेन महाराज की मूर्ति स्थापित पूर्व विधायक गोयल ने किया निरिक्षण

भगवन सेन महाराज की मूर्ति स्थापित पूर्व विधायक गोयल ने किया निरिक्षण

munna lala goyal

ग्वालियर। पिछले कई वर्षों से सेन समाज की तमन्ना थी, जो अब पूरी होने जा रही है बड़ी प्रसन्नता का विषय है भगवान सेन महाराज जी की मूर्ति रोशनी घर पार्क में स्थापित होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एवं प्रशासन ने 7 दिवस के अंदर सभी प्रकार की एनओसी एवं प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की, इसके लिए प्रशासन बधाई का पात्र है। उक्त बात आज पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने प्रतिमा स्थल का निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस अवसर पर मूर्तिकार प्रभात राय, प्रवेश श्रीवास और रामचरण श्रीवास उपस्थित थे। गोयल ने कहा जल्द ही भगवान सेन महाराज की मूर्ति का अनावरण बहुत ही भव्य तरीके से किया जायेगा। भगवान सेन महाराज की मूर्ति की स्थापना को लेकर सेन समाज में हर्ष है, मैं सेन समाज को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं अति शीघ्र मूर्ति स्थापना का कार्य प्रारंभ होकर आगामी कुछ ही दिनों में मूर्ति के अनावरण पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पवन सविता, ब्रजेश श्रीवास, लाले श्रीवास, राहुल कोटिया, कुलदीप श्रीवास, केशव ओमप्रकाश सविता, राजू श्रीवास, निक्की श्रीवास सहित समाज बन्धु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version