भोपाल। कांग्रेस विधानसभा का चुनाव इतने बुरे तरीके से क्यों हारी, इसकी पोल खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने ही खोल दी। इसके बारे में खुद कांतिलाल भूरिया ने बैठक के बाहर आकर मीडिया से चर्चा में बताया
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बैठक में कई जिला अध्यक्ष और प्रभारियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस के ही नेताओं ने पार्टी के साथ भितरघात किया है। ये जिला अध्यक्ष और प्रभारी अपने आरोपों को लिखित में दे रहे हैं। ये सब सुनने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि वे ऐसे सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ भितरघात किया है।
कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ऐसे नेताओं को एक्सपोज करना चाहिए जो पार्टी को अंदर से खोखला करने की कोशिश कर रहे हैं। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी के भितरघाती नेताओं पर बड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक कोई बड़ा संदेश आम लोगों तक नहीं जा पाएगा। लेकिन नए मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भरोसा दिया है कि वे ऐसे नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करेंगे।