भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में सोमवार रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हमीदिया परिसर में कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।कमला नेहरू बाल चिकित्सालय में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पीडियाट्रिक विभाग में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश भी दिए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया
आपको बता दें कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में जब आग लगी तो तुरंत फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना के दौरान घटनास्थल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई है और कई बच्चों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है।इस घटना को लेकर मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने जानकारी दी है कि सोमवार (08 नवंबर) रात लगभग 9 बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की लगभग 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
विश्वास सारंग ने आशंका जताई है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। उन्होंने जानकारी दी है कि वॉर्ड के अंदर की स्थिति ‘बेहद डरावनी’ थी। उन्होंने ये भी बताया कि सीएम शिवराज ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं बच्चों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि आग बुझाने के अस्पताल में कोई इंतजाम नहीं थे जिस कारण ये हादसा इतना दर्दनाक हुआ।
बेबी ऑफ शिवानी
बेबी ऑफ इरफाना
बेबी ऑफ शाजमा
बेबी ऑफ रचना