Saturday, April 19, 2025

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, जानें पूरी घटना

जबलपुर। जबलपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर पाटन में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों की फरसा से हत्या कर दी। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है।

पाटन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित घटना के बाद फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपित और पीड़ितों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते उसने हमला किया।

घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा
यह घटना जिस तरह से हुई, उससे पूरे गांव में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की है और किसी बड़ी घटना से बचने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।

पाटन के पास टीमरी में हुई इस घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। मृतकों के परिजन अपने शवों के पास बैठकर बिलखते रहे। मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है और परिजनों ने मांग की है कि सभी कार्रवाई वहीं की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!