G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर-डबरा में चार बदमाशों ने ATM मशीन से उड़ाई, 6 लाख रुपये लूटे

ग्वालियर। जिले की डबरा तहसील में बुधवार की रात चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) मशीन को ही उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 2 दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे। इस घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिली और एसपी धर्मवीर सिंह भी ग्वालियर से डबरा पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाशों ने एटीएम को किस वाहन से लेकर गए हैं।

ऐसे मिली जानकारी
आपको बता दें कि पिछोर तिराहा पर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम के बारे में जानकारी मिली कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग रुपए निकालने के लिए एटीएम पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां मशीन नहीं मिली।

इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एटीएम चोरी की घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
डबरा के मुख्य क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल सहित पुलिस बल सुबह से ही सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटे हुए हैं।

ग्वालियर से फोरेंसिक टीम और बैंक के अधिकारी भी एटीएम स्थल पर पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम में दो दिन पहले ही 6 लाख रुपए रखे गए थे।

हालांकि, चोरी के वक्त एटीएम में कितने रुपए थे। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

एसडीओपी ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने कहा कि पिछोर चौराहा पर स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कितना रुपया चोरी हुआ है, इसका सही आंकड़ा बैंक प्रबंधन द्वारा कुछ देर बाद सामने आएगा। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और उनका कहना है कि चोरों को जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!