الرئيسية होम शराब पीने से चार लोगों की मौत, 6 लोगों को इलाज के...

शराब पीने से चार लोगों की मौत, 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

drinking

जयपुर |राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

भीलवाड़ा के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया घटना जिले के मांडलगढ़ के सारण गांव की है। मामले में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि शराब पीने से बीमार हुए छह लोगों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मांडलगढ़ के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निल‍ंबित कर दिया गया है मुख्‍यमंत्री गहलोत ने घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा अन्य पीड़ितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version