Saturday, April 19, 2025

टीआई समेत चार पुलिस कर्मी निलंबित, ये बड़ा आरोप

सतना। जिले के चित्रकूट स्थित नयागांव थाना प्रभारी संतोष तिवारी और तीन आरक्षकों रत्नेश सिंह, विमलेश यादव, और रघुवीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने एसडीओपी किरण कीरो की जांच रिपोर्ट के बाद की है। किया है। थाना प्रभारी सहित इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान रीवा के रहने वाले दो लोगों को नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा गया था जो कि उत्तरप्रदेश से कफ सिरप की तस्करी कर मध्यप्रदेश में ला रहे थे। जिन्हें पकड़ कर थाना नयागांव ले जाया गया और रात भर बैठाया गया व सुबह बिना कागजी कार्रवाई के मात्र मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत 500 रुपये की चालानी रशीद कटवाकर छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अफसरों को लगी तो उन्होंने एसडीओपी मझगवां को जांच के निर्देश दिए थे। एसपी ने थाना प्रभारी व तीन आरक्षकों को सस्पेंड करते हुए, चारों को पुलिस लाइन में अटैच किया है। यह चारों पुलिसकर्मी एक ही थाने में पदस्थ हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

 

 

इन पर आरोप है कि रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान नयागांव पुलिस ने 23-24 मार्च की रात रामघाट के पहले चेकिंग लगाई। इस दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पकड़ लिया गया। इन युवकों में रीवा के सेमरिया निवासी धर्मेंद्र मिश्रा को 300 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा गया था।

 

युवकों को ड्यूटी पर तैनात विमलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह व रघुवीर थाना ले गए और दोनों को पूरी रात बिना किसी कागजी कार्रवाई के थाना में बैठाकर रखा और सुबह 500 रुपये का चालान काटकर छोड़ दिया, जबकि मुखबिरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी कि युवक नशीली कफ सिरप की तस्करी में लिप्त हैं। दोनों को क्यों पकड़ा गया और क्यों छोड़ दिया गया यह पुलिस रिकार्ड में नहीं है। चर्चा है कि एक लाख रुपये लेकर दोनों तस्करों को छोड़ दिया गया। जानकारी अनुसार अब इस कार्रवाई के बाद नयागांव थाने का प्रभार एसआइ आशीष बरकडे को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!