मुरैना के पटाखा बाजार में अचानक लगी आग से चार दुकानें जलकर खाक

मुरैना। दीपावली त्यौहार के लिए प्रशासन ने थाने के पीछे मैदान में पटाखा बाजार लगवाया था। जिसमें दीपावली से एक दिन पहले बुधवार की शाम आग लग गई। इस आगजनी में पटाखों की चार दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं दो दुकानों में भी नुकसान हुआ है। आगजनी की सूचना पाकर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। जिस पर इस आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पोरसा कस्बे में प्रशासन ने थाने के पीछे पटाखा बाजार लगवाया है। इस बाजार में 70 लाइसेंसी दुकानें लगाई गई हैं। लेकिन बुधवार की शाम अचानक एक दुकान में आग लगी। जिससे पटाखों में भी आग लग गई। इतने में ही आग ने बेहद तेजी के साथ पड़ोस की दुकानों को भी अपने शिकंजे में ले लिया। आग लगने से पटाखों की तेज आवाजें दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही पुलिस व नगर पालिका सीएमओ अमजद गनी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। जिस पर इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। लेकिन टैंट से बनाई गई इन दुकानों में से 4 दुकानें पूरी तरह से जल गई। आगजनी में लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। इस आगजनी के पीछे फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि एक दुकानदार आग से कुछ काम कर रहा था। इसी बीच यह आग लगी।

पटाखा बाजार में आग लगते ही पूरे बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान कुछ लोग पटाखों उठाते हुए भी नजर आए। लोग शाम के समय पटाखे खरीद रहे थे। इसी बीच यह आग लगी। हालांकि इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। लेकिन तेज धमाकों की आवाज से दहशत जरूर फैल गई। वहीं फायर ब्रिेगेड पहुंचने के बाद यहां खासी भीड़ जमा हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!